भारतीय बाजार में इस साल भी मोबाइल कंपनियों के द्वारा काफी गजब फीचर्स और कम बजट के साथ मोबाइल फ़ोन्स उतारे गए है। क्योंकि भारतीय बाजार मैं सबसे ज्यादा मिड रेंज के मोबाइल फोंस की बिक्री होती है mid-range हम 20000 से 25000 तक मान सकते हैं आमतौर पर भारतीय बाजार में मोबाइल फोन 25000 कीमत से नीचे के ज्यादा बिकते हैं अब नए स्मार्टफोंस में काफी ज्यादा फीचर्स भी कम कीमत पर मिलने लग गए हैं इसी के प्रारूप आज हम बात करेंगे भारतीय बाजार में मौजूद ₹20000 से कम कीमत के 5 स्मार्टफोंस के बारे में और इनमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और इनकी कीमत कितने रहने वाली है भारतीय बाजार में उसके ऊपर भी हम आज बात करेंगे।
तो सबसे पहले हम कंपनियों की बात कर लेते हैं और उनके कौन-कौन से मॉडलों के बारे में हम आज बात करेंगे उनको हम पहले नीचे देख लेते हैं।
● सबसे पहले है हमारे पास poco कंपनी का स्मार्टफोन जिसका नाम है एक्स 4 प्रो (pocoX4pro) यह मोबाइल आपको भारतीय बाजार में ₹18999 से शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा।
● अब जो मोबाइल फोन है उसका नाम है रियलमी9 5 जी (realme9 5G SE) यह मोबाइल फोन आपको 19999 की कीमत से मिलना शुरू हो जाएगा।
● अगला है आईक्यू जेड 65 जी (iQOO z6 SG) यह काफी ज्यादा बिकने वाला फोन है भारतीय बाजार में और इसकी कीमत भी मात्र ₹15499 रखी गई है।
● अगला जो फोन है वह आता है xiaomi कंपनी का रेडमी नोट 11 5G (redmiNOTE 11T 5G) यह मोबाइल 15999 से 18999 तक की कीमत के बीच में मिलता है।
● अगला जो फोन है वह है रियल मी 9 (realme9) यह मोबाइल भी भारतीय बाजार में युवा वर्ग के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है इसकी कीमत के अगर बात करें तो ₹17499 से यह मोबाइल हमें मिल जाता है।
● और आखरी हमारे बजट सेगमेंट फोन की बात करें तो यह है सैमसंग का गैलेक्सी s3 (samsungGALAXY F23) यह सैमसंग कंपनी द्वारा एक किफायती और ब्रांडेड कंपनी द्वारा फोन भारतीय बाजार में उतारा गया है इसकी कीमत ₹14999 भारतीय बाजार के अनुरूप रखी गई है।
तो अब हम बात कर लेते हैं इन सभी स्मार्टफोंस के फीचर के बारे में जिस हिसाब से हमने आपको ऊपर इनकी कीमत बताई है उसी हिसाब से हम इनके आपको स्पेसिफिकेशंस भी नीचे बता रहे है।
POCO X4 PRO
● Camera Triple Primary camera
64MP primary
8MP ultrawide
2MP macro camera
LED flash
16MP selfie
● Performance
PROCESSOR:- Octacore snapdragon 695
● DISPLAY:- 6.67inches AMOLED
● RAM:- 6GB
● INTERNAL STORAGE:- 64GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android11
● NETWORK:- 5G
POCO के इस मोबाइल फ़ोन में मोबाइल के पीछे की तरफ ग्लास कवर मिलता है और साथ में कैमरे का एक बहुत बड़ा हिस्सा आपको दूर से ही दिखाई देगा इसके साथ ही स्पीकर की अगर बात करें तो स्टीरियो स्पीकर हमें मिलते हैं। बैटरी सेक्शन की बात करें तो 5000mah बैटरी के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर हमें इसमें देखने को मिलता है।
REALME 9 5G SE
● CAMERA
Triple primary camera
48MP primary
2MP wide
2MP macro
LED
16MP SELFIE
● PERFORMANCE
PROCESSOR:- Octacore snapdragon 778G
● DISPLAY:- 6.6inches
● RAM:- 6GB
● INTERNAL STORAGE:- 128GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android 11
● NETWORK:- 5G
iQOO Z6
● CAMERA
Triple primary camera
50MP primary
2MP wide
2MP macro
LED
16MP SELFIE
● PERFORMANCE
PROCESSOR:- Octacore snapdragon 695
● DISPLAY:- 6.58inches
● RAM:- 4-8GB
● INTERNAL STORAGE:- 128GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android 11
● NETWORK:- 5G
iQOO कंपनी भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस फोंस के लिए जानी जाती है इसी कड़ी में अगर हम इस मोबाइल की बात करें तो इसमें हमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 मिल जाता है जो कि इस सेगमेंट में प्रोसेसिंग पावर हाउस के रूप में भी जाना जाता है। RAM की बात करें तो वह हमें इसमें 8GB तक मिल जाती है और कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल के साथ हमें इसमें ट्रिपल प्राइमरी कैमरा मिल जाते हैं।
XIAOMI REDMI NOTE 11T
● CAMERA
50MP primary sensor
8MP Ultra wide
LED
16MP SELFIE
● PERFORMANCE
PROCESSOR:- Octacore MediaTek Dimensity 810
● DISPLAY:- 6.6inches
● RAM:- 6GB
● INTERNAL STORAGE:- 64-128GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android 11
● NETWORK:- 5G
REALME 9
● CAMERA
Triple primary camera
108MP primary
8MP wide
2MP macro
LED
16MP SELFIE
● PERFORMANCE
PROCESSOR:- Octacore snapdragon 680
● DISPLAY:- 6.4inches
● RAM:- 6GB
● INTERNAL STORAGE:- 128GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android 12
● NETWORK:- 4G
REALME का यह मोबाइल ओप्पो के कई मोबाइल जो कि इसकी सब्र ब्रांड कंपनी है उससे मिलते जुलते हैं पर इसमें मात्र हमें 4G कनेक्शन नहीं देखने को मिलता है। पर मोबाइल में हमें AMOLED मिल जाती है 90HZ refresh rate के साथ में और बैटरी की बात करें तो 5000 mah की बैटरी मिल जाती है, अच्छी बात है इसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है कैमरा सेगमेंट की अगर बात करें तो 108 मेगापिक्सल में प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड मिल जाता है जो कि इस फोन को एक काफी गुड लुकिंग फोन और इस सेगमेंट के अंदर इस प्राइस में काफी अच्छा फोन बनाता है
SAMSUNG GALAXY F23
● CAMERA
Triple primary camera
50MP primary
8MP wide
2MP macro
LED
8MP SELFIE
● PERFORMANCE
PROCESSOR:- Octacore snapdragon 750G
● DISPLAY:- 6.6inches
● RAM:- 6GB
● INTERNAL STORAGE:- 128GB
● BATTERY:- 5000mah
● ANDROID:- android 12
● NETWORK:- 5G
सैमसंग अपनी पकड़ F- series के अंदर काफी ज्यादा बना रहा है जो कि इसका बजट सेगमेंट को टारगेट करने वाला है इसी कड़ी में इस मोबाइल में इन्होंने 750 स्नैप ड्रैगन दिया है और साथ में कैमरा सेंसर की बात करें तो वह हमें इसमें 50 मेगापिक्सल का मिल जाता है और 8 मेगापिक्सल ultra-wide का, बैटरी की बात करे तो 5000 mah की हमें बैटरी मिल जाती है, पर मात्र हमें 25 watt का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है मोबाइल एंड्राइड 12 पर चलता है और इस मोबाइल पर कंपनी द्वारा 3 साल की गारंटी दी गई है सॉफ्टवेयर अपडेट के ऊपर।
दोस्तों भारतीय बाजार में यह मात्र अप्रैल महीने तक लांच हुए स्मार्टफोन की जानकारी हमने आपको दी है अभी इसके बाद भी दो-चार महीने तक नई मोबाइल लॉन्च होते रहेंगे और उसके बाद साल के अंत तक भी कुछ स्मार्टफोंस के लॉन्च होने की खबर है तो वह भी हम आपको अपडेट के रूप में देते रहेंगे यह सभी फोन बजट फ्रेंडली है और बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ इनकी कीमत और इनमें फीचर्स भी काफी अच्छे देखने को मिलते हैं तो आप भी अपने नजदीकी स्टोर से या ऑनलाइन इन मोबाइल को देख सकते हैं Flipkart पर mobile के ऊपर ज्यादा ऑफर मिलता है तो आप वहां से भी इसका लाभ ले सकते हैं।
SHARE and FOLLOW us on other social media platforms.
0 Comments