TECNO मोबाइल कंपनी एक बजट स्मार्टफोन निकालने वाली कंपनी है या फिर यह कहे यह कंपनी आमतौर पर बजट फ्रेंडली फोंस भारतीय बाजार में लॉन्च करती है टेक्नो कंपनी द्वारा फिर से एक बार टेकनो फैंटम एक्स इस फोन को भारतीय बाजार में आज लांच कर दिया गया है तो आइए इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत कितनी रहने वाली है इंडियन मार्केट के अंदर वह हम जान लेंगे।

इस मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर हम बात करें तो वह है इसकी 70° degree curved screen जो एक लग्जरी टच  प्रदान करती है और साथ में इसके 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा एचडी कैमरा मोड. जो दावा करता है साफ फ़ोटो क्लिक करने का।  मोबाइल के RAM की बात करे तो इसमें 13GB RAM मिल जाती है। मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्क्रीन में ही दिया गया है।  ओर इसके साथ ही मोबाइल में दो सेल्फी कैमरा 48mp+ 8mp देखने को मिल जाते है। 

मोबाइल में हमे 6.7 inch की फुल HD+OLED, 3D curved डिज़ाइन के साथ मिलती है, मोबाइल में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉल के लिए 48+8MP (ultra wide) का कैमरा दिया गया है। मोबाइल प्रोसेसर की बात करे तो Helio G95 vapor chamber cooling के साथ मिलता है जो मोबाइल के temperature को 5°c कम करने का काम करता है। मोबाइल में main camera setup की बात करे तो 50mp main camera, 13mp portrait camera and 8mp ultra wide camera मिलता है। मोबाइल में आगे व पीछे की तरफ Gorilla Glass 5 protection की लेयर लगी है।  मोबाइल में 4700mah की बैटरी मिल जाती है जिसे 33w के fast charger की मदद से  30 minutes में 70% चार्ज करा जा सकता है। 

मोबाइल कीमत की बात के तो ये मोबाइल ऑनलाइन 25,999 रुपये की कीमत में कंपनी द्वारा बेचा जाएगा, इसमें हमे दो colour options मिल जाते है। SUMMER SUNSET and ICELAND BLUE.  कंपनी द्वारा इस मोबाइल phantom x की खरीद पर हर कस्टमर को एक 2999 कीमत का Bluetooth speaker मुफ्त दिया जाएगा।  और साथ में एक बार की screen replacement. 


CAMERA 
Front:- 48+8mp camera
Rear:- 50mp (main camera), 13mp (portrait)  and 8mp (ultra wide camera)

PLATFORM:- HELIO G95

BATTERY:- 4700mah,  33w charger

SCREEN:- 6.7inches, HD+OLED 3D Curved

STORAGE:- 
13GB RAM (8GB LPDDR + 5GB expandable via mem Fusion)

PRICE:- ₹ 25,999/-