Iqoo कंपनी के द्वारा चाइना में नया फोन लांच करा गया है जिसका नाम है iqoo neo6 and neo SE. यह दोनों फोन चाइना में लॉन्च करें गए हैं और बहुत जल्द कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल फोंस भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द उतारे जाएंगे चाइना में इसके लॉन्च के साथ-साथ इसकी स्पेसिफिकेशंस भी निकल कर आ चुकी हैं और उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाला फोन में भी यह सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मिलेंगे।

Iqoo कंपनी भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन और स्पेशली gaming phones के लिए जानी जाती है इसी बीच इन्होंने एक mid-price range का स्मार्टफोन चीन में लॉन्च करा है और अगर इसी कीमत पर इसे इंडिया में भी लांच करा तो यह 33499 रुपए की कीमत से शुरू होगा, यह मोबाइल तीन मॉडल्स में हमें देखने को मिलेंगे और अलग-अलग इनकी कीमत होगी, तो चलिए पहले इनके स्पेसिफिकेशंस जान लेते हैं।

SCREEN
iqoo neo 6 मैं हमें स्क्रीन का साइज 6.62 inche का मिलेगा, इसमें हमें AMOLED स्क्रीन मिलेगी, रिफ्रेश रेट कि अगर हम बात करें तो 120Hz इसमें हमें रिफ्रेश रेट मिलेगा कंपनी द्वारा मोबाइल की स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

PROCESSOR 
मोबाइल में कंपनी द्वारा snapdragon 870 + प्रोसेसर दिया गया है CPU इसमें octacore का और GPU इसमें हमें adreno 730 मिलेगा।

BATTERY
बैटरी की बात करें तो 4700 mah की बैटरी कंपनी द्वारा इस handset में दी गई है इसको चार्ज करने के लिए इस पर 80w का फास्ट चार्जर दिया गया है जो इसे मात्र 19 मिनट में 20 से 80 परसेंट तक चार्ज कर सकता है।

CAMERA
मोबाइल कैमरे की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें ट्रिपल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि 64 mp, 12 mp और 8 mp के हैं और साथ में कंपनी द्वारा इसमें 16 mp का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, video recording के लिए इसमें 4K@30fps मेन कैमरा से रिकॉर्ड कर सकते हैं और सेल्फी कैमरा में 1080@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करी जा सकती है।

MEMORY
मोबाइल की मेमोरी RAM internal storage की बात करें तो इसमें हमें 8GB और 12gb के दो ऑप्शन के साथ मिल जाती है और साथ में 128 से 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते हैं।

SENSORS
मोबाइल सेंसर कि अगर हम बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि इसमें स्क्रीन के नीचे ही दिया गया है gyro, compass  अन्य sensor ऑप्शन दिए गए हैं।

COLOUR 
मोबाइल में कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं BLUE, BLACK and ORANGE इन तीन कलर ऑप्शन में कंपनी ने अपना यह नया फोन लांच करा है।

PRICE
मोबाइल के कीमत ही अगर हम बात करें तो ₹34,499 की शुरुआती कीमत से यह फोन शुरू है

SCREEN
• 6.62 inch Screen size
• AMOLED
• 120Hz refresh rate
• indisplay fingerprint sensors

PROCESSOR
• snapdragon 870+
• 5G
• CPU - octacore
• GPU - Adreno 730
• Android 12

BATTERY
• 4500 mah battery pack
• 80 w fast charging
• 20-80% in just 18min changing.

CAMERA
• Triple primary camera
• 64 mp (wide)
• 12mp (ultra wide camera)
• 8mp (depth sensor camera)
● Camera features- dual tone LED, HDR, Panorama.
Video- 4K@30fps, 1080@30fps
● Selfie CAMERA
• 16MP (wide) selfie camera
• video record 1080@30fps.

MEMORY
• 8GB + 12GB RAM option
internal storage
• 8GB -128GB
• 12GB -128GB
• 12GB - 256GB

SENSOR
• Fingerprint ( under display )
• accelerometer
• gyro
• proximity
• compass

COLOUR
• Black
• Blue
• Orange

PRICE 
Mobile price start from 33,499 and extend maybe upto 36,999.