तो काफी उड़ती-उड़ती खबरों के बाद आखिर Apple द्वारा इस साल उम्मीद करी जा रही है कि उनके द्वारा एक नया iphone14 लॉन्च करा जा सकता है सितंबर या अक्टूबर के महीने में इसके Launch होने की संभावना है। इसके साथ ही हमेशा की तरह iphone में काफी नए features और कुछ न कुछ अनोखी टेक्नोलॉजी मिलने वाली है, ओर साथ में iphones की नई सीरीज का जो लाइनअप होता है वह भी इस बार बड़ा होने वाला है यानी कि iphone14 से लेकर iphone14 pro max तक यह लाइनअप जा सकता है। अभी यह रूमर्स है कि iphone की सीरीज का जो लाइनअप होने वाला है वह इस प्रकार है। iphone14, iphone14max, iphone14pro and iphone14proMAX.

हाल फिलहाल में कंप्यूटर द्वारा Render कुछ इमेज सामने आई है जिनसे पता लगता है कि iphone14 में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।

पहले ही आई कुछ खबरों के मुताबिक iphone14 में इस बार apple की तरफ से A16 bionic chipset दिया जाने वाला है technical analyst की माने तो यह चिपसेट सिर्फ iphone14pro और iphone14promax  में ही दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार iphone14 pro max पिछले iphone13 pro max की तुलना में पतला होगा।

Camera section की अगर बात करें जो कि आई फोन में सबसे बड़ा plus point होता है, तो क्योंकि इस बार बड़ा सेंसर दिया जा रहा है आईफोन में तो इसका साइज भी बड़ा होने वाला है और यह उम्मीद करी जा रही है कि जो कैमरा है वह थोड़ा बाहर की तरफ होगा आई फ़ोन 3 के मुकाबले। iphone13 में अभी तक 12 megapixel wide sensor दिया जाता था पर यही iphone14 में 48 megapixel का wide image sensor दिया जा रहा है इसी की वजह से यह अभी बताया जा रहा है कि जो कैमरा है वह थोड़ा बाहर की तरफ को दिखेगा।  और front selfie कैमरा की बात करे तो वो 13 megapixel का दिया जा सकता है।

तो आईये इसी के साथ iphone14 की कुछ specifications जान लेते है।

DISPLAY 
● इसमें 6.1 inches का स्क्रीन मिलेगा। 
● resolution की बात करें तो 1170×2532 pixels का रेसॉल्युश मिलेगा। 
● एप्पल द्वारा इस आईफोन में super retina XDR OLED डिस्प्ले मिलेगी।
PERFORMANCE
मोबाइल के परफॉर्मेंस के ऊपर बात करें तो एप्पल द्वारा 
इस आईफोन में एप्पल का A15 Bionic chipset दिया जाएगा जो कि अपने आप में काफी यूनिक है और
 processor कि अगर हम बात करें तो HEXA CORE processor दिया जाएगा, 
RAM 4GB या 6GB की दी जाएगी और ग्राफिक कार्ड की बात करें तो एप्पल का GPU (4 core Graphics) इसमें मिलेगा।

STORAGE  मोबाइल में 4GB या 6GB RAM और 64GB storage मिल सकती है।

CAMERA  
मोबाइल में इस बार भी dual camera setup मिलने वाला है। जिसमे दोनों 12mp के कैमरा होंगे। 
● Dual LED flash मिल सकता है
● Digital zoom, Auto flash, Face detection
● Video Recording के लिए फ़ोन में 8K तक रिकॉर्डिंग करी जा सकती है।
● Front camera 12MP (wide)
BATTERY  मोबाइल के दाम जितने बड़े हैं मोबाइल की बैटरी उतनी ही छोटी है तो इस आईफोन में मात्र 3115 mah की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है।

SENSORS मोबाइल में sensors की बात करे तो accelerometer, Gyro, proximity, compass, barometer, siri ये सभी इस mobile में मौजूद है।

COLOUR iphone14 इस बार 6 कलर ऑप्शन में मिल सकता है BLACK, WHITE, RED, GREEN, SKY BLUE, GOLD

इसके साथ ही अभी फ़ोन के साथ क्या क्या अन्य features आने वाले है ये तो iphone14 के official launch के बाद ही पता चलेगा। 
तो अगर आपको ये BLOG पसंद आया तो इसे SHARE जरूर करे।